Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 25 अगस्त (हि.स.) । अपराध नियंत्रण और आपातकालीन सेवाओं को और प्रभावी बनाने की दिशा में सोमवार को बरेली पुलिस को हाईस्पीड सुरक्षा कवच मिल गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन से 12 नई चारपहिया पीआरवी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई गाड़ियों में स्कॉर्पियो और इनोवा क्रिस्टा जैसी हाईस्पीड एसयूवी शामिल हैं, जो आधुनिक तकनीक और तेज रफ्तार से लैस हैं।
अब तक पुलिस के पास तैनात सूमो और बोलेरो जैसे पुराने वाहन अपराधियों की गाड़ियों से स्पीड में पिछड़ जाते थे। कई बार बदमाश इसी वजह से पुलिस की पकड़ से बच निकलते थे। नई हाईस्पीड गाड़ियां मिलने से अब पुलिस की प्रतिक्रिया त्वरित होगी और अपराधियों पर लगाम कसना आसान हो जाएगा।
इन गाड़ियों को शहर और देहात के अहम थानों—इज्जतनगर, नवाबगंज, बहेड़ी, हाफिजगंज, सिरौली, विशारतगंज, शाही, क्योलड़िया, भुता और फतेहगंज पूर्वी पर तैनात किया गया है। इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं की गति और प्रभावशीलता बढ़ जाएगी। कार्यक्रम के दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा, एसपी क्राइम मनीष सोनकर, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार