बलरामपुर : म्यूल अकाउंट खुलवाकर धोखाधड़ी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
बलरामपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर पुलिस की साइबर क्राइम और म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्रवाई जारी है। जिले के रामानुजगंज पुलिस ने म्यूल अकाउंट खुलवाकर खाता धारकों को बदले में पैसे देने वाले मास्टरमाइंड को आज सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आरोपित गिरफ्तार


बलरामपुर, 25 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर पुलिस की साइबर क्राइम और म्यूल अकाउंट धारकों पर कार्रवाई जारी है। जिले के रामानुजगंज पुलिस ने म्यूल अकाउंट खुलवाकर खाता धारकों को बदले में पैसे देने वाले मास्टरमाइंड को आज सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बलरामपुर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, म्यूल अकाउंट मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपित म्यूल खाता धारक जसनाथ मिंज के खाते की जांच के दौरान पता चला कि आरोपित चंद्रमणि उर्फ विशाल सिंह जिला सूरजपुर निवासी के द्वारा जसनाथ मिंज से म्यूल खाता खुलवाकर मास्टरमाइंड विशाल को अकाउंट्स डिटेल्स साझा किया था। इसके बदले सजना को पांच हजार रूपये प्रतिमाह देने का झांसा दिया गया था। जिसके बाद आरोपित जसनाथ मिंज ने केनरा बैंक में खाता खुलवाकर चंद्रमणि और उसके साथियों अकाउंट डिटेल्स साझा किया था। उसके खाते से आरोपितों ने कुल तीन लाख 90 हजार रूपये का लेनदेन किया गया था। जिसके बाद आरोपित जसनाथ मिंज को रामानुजगंज पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

प्रकरण के मास्टरमाइंड और पूर्व में गिरफ्तार जसनाथ मिंज से अकाउंट डिटेल लेकर साइबर क्राइम ठगों को साझा करने वाले मास्टर चंद्रमणि उर्फ विशाल सिंह की तलाश रामानुजगंज पुलिस लगातार कर रही थी। तकनीकी सहयोग से मास्टरमाइंड का सुराग सूरजपुर जिले में मिला। जिसके बाद तुरंत हरकत में आते हुए रामानुजगंज पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आज सोमवार को जेल भेज दिया है।

इस कार्रवाई में रामानुजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अजय साहू, सहायक उपनिरीक्षक कृपादान लकड़ा, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, संजीव सिंह की विशेष भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय