स्वच्छ भारत मिशन की सफलता महिलाओं की विवेकशीलता पर आधारित: प्रो. रितु तिवारी
अयोध्या, 25 अगस्त (हि.स.)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं नारी सशक्तिकरण नारी नवोदय कार्यक्रम के विशेष संदर्भ में विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हाइब्रिड मोड
स्वच्छ भारत मिशन की सफलता महिलाओं की विवेकशीलता पर आधारित: प्रो. रितु तिवारी


अयोध्या, 25 अगस्त (हि.स.)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं नारी सशक्तिकरण नारी नवोदय कार्यक्रम के विशेष संदर्भ में विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हाइब्रिड मोड में कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संकायाअध्यक्ष कला एवं मानवीकीय प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने कीl

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नागपुर महाराष्ट्र की प्रो0रितु तिवारी ने महिलाओं के स्वच्छ भारत मिशन में उनके सहभागिता पर प्रकाश डालते हुए यह बताया कि स्वच्छ भारत मिशन की सफलता महिलाओं की विवेकशीलता एवं तत्परता पर आधारित है।

विशेष अतिथि के रूप में शकुंतला मिश्रा पुनर्वास विश्वविद्यालय की प्रो अनामिका चौधरी ने नारी नवोदय प्रोग्राम से संबंधित रामराज्य फाउंडेशन अयोध्या के प्रयास की सराहना करते हुए यह बताया है कि महिला छात्राओं के जीवन में स्वच्छता के प्रति सहयोग निश्चित रूप से अच्छे स्वास्थ्य का उत्प्रेरक होता है महिलाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की अति आवश्यक मूलभूत आवश्यकताओं के लिए स्वच्छ भारत मिशन एक सार्थक पहल सिद्ध हो सकता है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में पीजी कॉलेज खुर्जा की प्राचार्य प्रो0 डिंपल विज ने प्रतिभागी छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए यह बताया कि प्रत्येक नारी को सशक्त स्वरूप में विभिन्न प्रकार की स्वच्छता वर्धक स्वच्छ प्रक्रिया के लिए प्रयास करना चाहिएl

यूपिया की रीजनल कोऑर्डिनेटर प्रो0 मृदुला मिश्रा ने बताया कि सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन के रखरखाव में यूपिया परिवार निरंतर सहयोग करता रहेगा। सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता कार्यक्रम में प्रतिभा करने के लिए प्रोत्साहित किया l

संगोष्ठी की मुख्य अतिथि यूपीया की नोडल ऑफिसर प्रो. भारती पाण्डेय ने महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न आयामों से लोगों को परिचित कराते हुए यह बताया स्वच्छ एवं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है हम सभी को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का समुचित निर्वहन करना चाहिएl

रामराज्य अयोध्या फाउंडेशन के संस्थापक हर्षवर्धन सिंह ने स्वच्छता के प्रति छात्राओं को जागरुक करते हुए अपने फाउंडेशन की तरफ से सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन को निशुल्क अधिस्थापन किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो0 आशुतोष सिन्हा ने वर्तमान समय में स्वच्छता के महत्व एवं इससे प्राप्त होने वाली स्वास्थ्य जनित अच्छाइयों से लोगों को परिचित कराते हुए यह बताया कि हमें निरंतर अपने आवास संस्थान प्रदेश एवं देश को स्वच्छ रखने में निरंतर सहयोग करते रहना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन तथा कुल गीत के साथ हुआ

कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी की आयोजन सचिव ललित कला फाइन आर्ट विभाग की सहायक आचार्य डॉ0 सरिता द्विवेदी ने किया उन्होंने बताया कि कला एवं कला के छात्राएं विभिन्न कलात्मक विधाओं के द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक कर सकते हैंl

राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक और अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के आचार्य तथा यूपीए के महासचिव प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन की अधिस्थापन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं के कल्याण हेतु अध्ययन के दौरान उनको असहज़ स्थिति से निजात दिलाना है तथा स्वच्छता के साथ उनके स्वास्थ्य को भी संरक्षित करना रहा है प्रो श्रीवास्तव ने यह बताया निश्चित रूप से स्वच्छता मिशन के क्षेत्र में इसका धनात्मक प्रभाव पड़ेगा l

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय