चौकी चौरा पुलिस चौकी में मनाया गया थाना दिवस
अखनूर, 25 अगस्त (हि.स.)। पुलिस जनसंपर्क को मज़बूत करने के प्रयास में चौकी चौरा पुलिस चौकी ने अपने परिसर में ’“थाना दिवस”’ मनाया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंचों और पंचों सहित लगभग 60-70 गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने जनहित क
बैठक में भाग लेते हुए लाेग्


अखनूर, 25 अगस्त (हि.स.)। पुलिस जनसंपर्क को मज़बूत करने के प्रयास में चौकी चौरा पुलिस चौकी ने अपने परिसर में ’“थाना दिवस”’ मनाया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंचों और पंचों सहित लगभग 60-70 गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने जनहित के विभिन्न मुद्दे उठाए। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पुलिस व्यवस्था से जुड़ी वास्तविक शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, अवैध खनन और अन्य सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने में सामुदायिक सहयोग पर भी ज़ोर दिया गया।

बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ अखनूर वीरेंद्र गुप्ता ने की। उनके साथ एसएचओ अखनूर इंस्पेक्टर राजेश जसरोटिया और चौकी चौरा पुलिस चौकी के प्रभारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह