Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 25 अगस्त(हि.स.)। समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सोमवार को डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की बारी बारी से गहन समीक्षा के साथ की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये।
इसके अलावा बैठक में मुख्य रूप से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अन्तर्गत संचालित राजस्व महा-अभियान की प्रगति समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि अररिया जिलांतर्गत राजस्व महा अभियान के तहत सभी 09 अंचलों के 1141467 जमाबंदियों में दिनांक 24 अगस्त तक कुल 587254 जमाबंदियों का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार सम्पूर्ण जमाबंदी का 51.45 प्रतिशत वितरण कार्य सुनिश्चित किया जा चुका है।
राजस्व महा अभियान के क्रम में 24.08.2025 तक आयोजित शिविरों के माध्यम से अब तक उत्तराधिकार आधारित नामांतरण हेतु कुल 12 आवेदन, बंटवारा आधारित नामांतरण हेतु 42 आवेदन, परिमार्जन-डिजिटाईज्ड त्रुटिपूर्ण जमाबंदी हेतु 4016 आवेदन एवं परिमार्जन-छुटी हुई जमाबंदी हेतु 913 आवेदन, इस प्रकार कुल 4983 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसे ससमय ऑनलाइन भी किया जा रहा है।
26 अगस्त को जोकीहाट अंचल के डुब्बा एवं महलगांव पंचायत, पलासी अंचल के चौरी एवं डेहटी उत्तर, सिकटी अंचल के कौवाकोह, फारबिसगंज अंचल के मझुवा, औराही पूरब एवं पश्चिम, डोरिया सोनापुर, नरपतगंज अंचल के मधुरा एवं नाथपुर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर