Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चतरा, 25 अगस्त (हि.स.)। चतरा में आजसू पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जिले के कई प्रमुख पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इस्तीफा देने वालों में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष महेश महतो, जिला सचिव धनेश्वर विश्वकर्मा, बुद्धिजीवी मंच जिलाध्यक्ष प्रो. रामदेव पासवान, टंडवा प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र महतो, प्रखंड सचिव रतन साव, मयूरहंड प्रखंड अध्यक्ष सिकंदर कुमार, पंचायत अध्यक्ष प्रदीप तिवारी, जयमंती देवी, सुनिता देवी, यशोदा देवी, सरस्वती देवी और गीता देवी समेत कई महिला व पुरुष पदाधिकारी का नाम शामिल हैं।
वहीं पदाधिकारियों ने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों और शहीदों के सपनों को पूरा करने में पार्टी नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि जिले में युवाओं की जनभावनाओं का सम्मान नहीं किया गया। वहीं झारखंड की स्थानीय नीति, नियोजन नीति, पलायन, बेरोजगारी और विस्थापन जैसे ज्वलंत मुद्दों पर विपक्ष के रूप में आजसू पार्टी की चुप्पी ने उन्हें गहरी निराशा दी है। बताया जा रहा है सामूहिक इस्तीफा से पार्टी के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है। सभी पदाधिकारियों ने पत्र लिखकर पार्टी नेतृत्व से इस्तीफा स्वीकार करने और उन्हें संगठन से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी