Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। जिला में संभावित विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय, घाटशिला के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 45-घाटशिला में मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन (पुनर्गठन) और त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा करना था।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केन्द्रों की दूरी, भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा सहित अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रेशनलाइजेशन की प्रक्रिया की जा रही है, ताकि कोई मतदाता मतदान से वंचित न रहे।
उन्होंने सभी एईआरओ को निर्देशित किया कि संभावित चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदान केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण कर लें और आवश्यक सुधार कार्य समय रहते पूर्ण करें।
मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने ईआरओ और एईआरओ को निर्देश दिया कि सूची निर्माण में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उपायुक्त ने सभी राजनीतिक दलों से अपील किया कि वे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने में प्रशासन को आवश्यक सूचना दें।
बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव साझा किया और निर्वाचन प्रक्रिया में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक