उर्वरक कालाबाजारी पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, दो दुकानों पर एफआईआर दर्ज
उरई, 25 अगस्त (हि.स.)। उप्र के जालाैन जिले में जिला प्रशासन ने उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमित वितरण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार काे दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में बड
निरीक्षण करते जिला कृषि अधिकारी


उरई, 25 अगस्त (हि.स.)। उप्र के जालाैन जिले में जिला प्रशासन ने उर्वरकों की कालाबाजारी और अनियमित वितरण पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार काे दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पाई गईं।

जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने उर्वरकों की नियमित आपूर्ति, पारदर्शी वितरण और कालाबाजारी रोकने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न उर्वरक डीलरों का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान किसान समृद्धि केन्द्र, कोंच व श्रीराम इंटरप्राइजेज, जालौन दो प्रतिष्ठानों पर गंभीर धांधलियां सामने आईं। गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने दोनों प्रतिष्ठानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।

जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा, किसानों को किसी भी दशा में उर्वरक की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी। यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर किसान को उसकी जरूरत के अनुसार उर्वरक सही कीमत पर और आसानी से मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा