Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 25 अगस्त (हि.स.)। जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत लाइलोर गांव में सोमवार को झारखंड आंदोलन के शहीद सिंगराय होनहागा का 33वां शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सिंहभूम की सांसद जोबा माझी सहित सैकड़ों ग्रामीण और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सांसद जोबा माझी ने शहीद सिंगराय होनहागा की समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के त्याग और बलिदान की बदौलत ही अलग राज्य का सपना साकार हो सका है। उन्होंने सिंगराय होनहागा के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने शोषण और अन्याय के खिलाफ जेल में प्राणों की आहुति दी।
जोबा माझी ने कहा कि शहीदों के सपनों का झारखंड तभी बनेगा जब क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और लोगों को उनका अधिकार मिलेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली अबुआ सरकार आंदोलनकारियों के सम्मान और जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लगातार कार्य कर रही है। सांसद ने ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं का लाभ लेने और स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने बताया कि सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, वन पट्टा देने और बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इस दौरान सिंगराय होनहागा अमर रहें के नारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सांसद को सौंपा।
इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, अशोक वर्मा, पुष्कर महतो, भातुराम सांडिल, रोजलीन तिर्की, बंधना उरांव, बबलू खान, मोहम्मद उमर, विक्रम सिंह, रतन सिंह मुंडारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक