Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हजारीबाग, 25 अगस्त (हि.स.)।
हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र के बरकाकला गांव में रविवार देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई आरोपी अंधेरे और बारिश का फायदा उठाकर फरार हो गए।
ईचाक थाना प्रभारी राजदीप कुमार के नेतृत्व में विशेष दल बनाया गया। पदमा ओपी पुलिस की टीम भी इस अभियान में शामिल रही। संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से ताश के छह बंडल और 1,19,960 नगद रुपये जब्त किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान प्रदीप मेहता, गणेश प्रसाद मेहता, राजन कुमार, बंगाली प्रसाद महतो, अनिल मेहता और राहुल कुमार शामिल है। सभी आरोपित ईचाक थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
अवर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि फरार आरोपितों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और अन्य इलाकों में भी निगरानी तेज कर दी गई है। फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर सोमवार देर शाम जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार