Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मऊ, 23 अगस्त (हि.स.)। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के कुसमा गांव के पास नागपुर, महाराष्ट्र के एक विश्वविद्यालय के कुलपति और उनकी पत्नी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वाइस चांसलर हरे राम त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ अपने पैतृक गांव देवरिया जा रहे थे। घटना शनिवार की अलसुबह दोहरीघाट थाना क्षेत्र में हुई।
महाराष्ट्र के नागपुर में कुलपति के पद पर थे हरे राम त्रिपाठी
जानकारी के अनुसार मृतक हरे राम त्रिपाठी पूर्व में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर थे। बाद में उनकी तैनाती महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कवि कुल गुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय में हुई । सड़क मार्ग से ही अपनी प्राइवेट इनोवा कार से वे देवरिया स्थित अपने पैतृक गांव जा रहे थे। गाड़ी स्वयं चला रहे थे। ड्राइवर पीछे सोया हुआ था।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि सुबह के वक्त उक्त हादसा हुआ। सूचना मिलओ ही मौके पर फोर्स भेज दी गई थी। दंपति के शव पाेस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। वीसी और उनकी पत्नी की मौके पर मौत हो गई है जबकि ड्राइवर को चोट आई है। उसका इलाज चल रहा है। रास्ते में ड्राइवर को नींद लग रही थी। ड्राइवर ने गाड़ी वीसी साहब को दे दिया था और वह स्वयं गाड़ी ड्राइव कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र