पश्चिमी यूपी उद्योग व्यापार मंडल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल को साैंपा ज्ञापन
बिजनौर,23 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को उनके आवास मुजफ्फरनगर में मिलकर शनिवार काे एक ज्ञापन साैंपा। ज्ञा
कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन देते हुए


बिजनौर,23 अगस्त (हि.स.)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में बिजनौर जनपद के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल को उनके आवास मुजफ्फरनगर में मिलकर शनिवार काे एक ज्ञापन साैंपा।

ज्ञापन में ऑनलाइन व्यापार को बंद करने, व्यापारी सुरक्षा आयोग गठित कर सभी व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों को शामिल करने, चांदपुर से बास्टा मार्ग का निर्माण करने, बिजनौर के झालू, गंज, राजा का ताजपुर बास्टा को पुलिस चौकी के स्थान पर थाना बनाए जाने, गंगा एक्सप्रेसवे वाया जनपद बिजनौर होकर निकलने, झालू नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद का दर्जा दिए जाने तथा राजा का ताजपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई हैं। प्रतिनिधि मंडल में अशोक बाटला, प्रमोद टांक, प्रशांत गुप्ता, मोनू, शोभित मित्तल, अमित चौधरी आदि व्यापारी मौजूद थे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र