Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 23 अगस्त (हि.स.) । शहर में शनिवार को पहली बार सबसे बड़ा और ऐतिहासिक एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वर्कशॉप आयोजित हुआ। जीएफई ग्रुप ने अमित श्रीवास्तव और शरत चंद्र बनर्जी (अरोमा कैटर्स, देवदर्शन ग्रुप) के साथ मिलकर आईएमए हॉल में इस भव्य आयोजन को आयाेजित दिया।
वर्कशॉप में छात्रों, प्रोफेशनल्स, छोटे व्यवसायियों और उद्यमियों को वैश्विक व्यापार की बारीकियों से अवगत कराया गया। इसमें बताया गया कि बरेली जैसे शहर से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टार्टअप खड़ा किया जा सकता है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी), ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, ऑर्गेनिक व हर्बल प्रोडक्ट्स की डिमांड और सरकार की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बायर खोजने, सुरक्षित पेमेंट सिस्टम, लॉजिस्टिक्स और इंटरनेशनल ब्रांडिंग- पैकेजिंग की ट्रेनिंग भी दी गई।
जीएफई ग्रुप के सीएमडी वैभव शर्मा ने कहा कि यह वर्कशॉप बरेली और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ऐतिहासिक टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। उनका उद्देश्य है कि स्थानीय युवा और व्यापारी सिर्फ सोच तक सीमित न रहें, बल्कि इंटरनेशनल मार्केट में कदम रख भारत की व्यापारिक शक्ति को बढ़ाएं।
झुमकों के लिए मशहूर बरेली अब वैश्विक व्यापार मानचित्र पर अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार