Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 23 अगस्त (हि.स.)। आदिवासी मुंडा समाज, पश्चिमी सिंहभूम ने शनिवार को चाईबासा के छोटा नीमडीह स्थित शनिवार को पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नीला नाग के आवास पर पद्मश्री डॉ राम दयाल मुंडा की जयंती मनाई।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने उनकी जीवनी और समाज के प्रति योगदान को याद किया। कार्यक्रम में नीला नाग ने डॉ राम दयाल मुंडा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे न केवल एक विद्वान, लेखक और शिक्षाविद थे, बल्कि उन्होंने आदिवासी कला, संस्कृति और भाषा के संरक्षण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि डॉ मुंडा ने अपने जीवन से हमें यह सिखाया कि अपनी जड़ों से जुड़कर भी वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। आज जरूरत है कि हम उनके पदचिन्हों पर चलें और अपने समाज को सशक्त बनाएं।
समाज के अन्य वक्ताओं ने भी डॉ मुंडा के आदर्शों को आत्मसात करने और अगली पीढ़ी को उनके बारे में बताने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में समाज के संरक्षक गोपाल सामंत, अध्यक्ष रिको सांडील, हरीश सांडील, प्रकाश सुलंकी, सुमित सिंह मुंडा, सुषमा नाग, मीना मुंडा, सोनिया सांडील, खुशबू नाग, बागून नाग, रंजीत सुलंकी, मोती सुलंकी, गोपाल नाग, संगीता नाग, सुकुमारी सांडील, शकुंतला मुंडा, बबली कच्छप सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक