शिक्षक एलबी की वरिष्ठता सूची में गंभीर त्रुटियां, शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन
बीजापुर, 23 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ जिला बीजापुर ने शिक्षक एल.बी., ई एवं टी संवर्ग और प्रधान पाठक (प्रा. शाला) की वरिष्ठता सूची में गंभीर त्रुटियों पर आपत्ति जताते हुए सुधार की मांग की है । इसी संबंध में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिल
शिक्षक संघ ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन


बीजापुर, 23 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ जिला बीजापुर ने शिक्षक एल.बी., ई एवं टी संवर्ग और प्रधान पाठक (प्रा. शाला) की वरिष्ठता सूची में गंभीर त्रुटियों पर आपत्ति जताते हुए सुधार की मांग की है । इसी संबंध में संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी एलएल धनेलिया को संभागीय संयुक्त संचालक बस्तर संभाग शिक्षा के नाम ज्ञापन सौंपा। संघ ने बताया कि 13 अगस्त 2025 को जारी वरिष्ठता सूची में कई गंभीर खामियां हैं । नियुक्ति तिथि और पदोन्नति तिथि एक जैसी दर्शाई गई है, जन्मतिथि सीरियल के अनुसार नहीं है, कहीं आदेश जारी होने की तारीख को ही नियुक्ति तिथि मान लिया गया है। साथ ही कुछ स्थानों पर मृत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के नाम भी सूची में शामिल कर दिए गए हैं।

छ्ग शालेय शिक्षक संघ बीजापुर के जिला सचिव कैलाश चन्द्र रामटेके ने शनिवार काे बताया कि कि वर्ष 1998 में नियुक्त शिक्षा कर्मियों की पदोन्नति 2006 से प्रारंभ हुई थी, लेकिन सूची में 1998 दर्शाया गया है। वहीं 30 अप्रैल 2005 को कई जिला पंचायतों से आदेश जारी किए गए थे, जिन्हें बाद में राज्य शासन द्वारा 1 मई 2005 से प्रथम नियुक्ति तिथि घोषित किया गया, जबकि सूची में इसका भी सही परिलक्षित नहीं किया गया है। ज्ञापन जिला सचिव कैलाश रामटेके, महामंत्री वसीम खान, ब्लॉक अध्यक्ष विजय चापड़ी एवं अरुण सिंह के संयुक्त हस्ताक्षर से सौंपा गया । संघ ने मांग की है कि सभी त्रुटियों को शीघ्र सुधारते हुए नई वरिष्ठता सूची जारी की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे