Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। भारत के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठनों में से एक और सैन्य परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) सैन्य कर्मियों की पत्नियों, वीर नारियों और आश्रितों को शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवा और कल्याण से संबंधित पहलों के माध्यम से व्यापक सहायता प्रदान करता है। आवा को आमतौर पर 'सेना का अदृश्य हाथ' कहा जाता है क्योंकि यह उन परिवारों का समर्थन करता है जो सेना को मज़बूत बनाने में अदृश्य रूप से योगदान देते हैं।
सप्त शक्ति आवा ने 23 अगस्त को सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में बड़े ही गर्व और उत्साह के साथ 59वां आवा दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आवा की क्षेत्रीय अध्यक्षा बरिंदर जीत कौर उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में वरिष्ठतम वेटरन लेडी , वीर नारियाँ तथा अन्य गणमान्य महिलाएँ भी सम्मिलित हुईं।
आवा दिवस के अवसर पर, संगठन द्वारा कई सार्थक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में 19 और 20 अगस्त को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों - मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मोटापा, एनीमिया, दृष्टि देखभाल और कैंसर (मैमोग्राफी और पैप स्मीयर) की व्यापक जांच के लिए एक 'दो दिवसीय चिकित्सा शिविर' का आयोजन किया गया। स्वस्थ परिवार और राष्ट्र के प्रति आवा की प्रतिबद्धता को दर्शाने वाला यह शिविर बेहद सफल रहा और कई लाभार्थियों ने इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, महिला सशक्तीकरण और नारी शक्ति के महत्व को बढ़ावा देने वाली कई अन्य गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं।
23 अगस्त 2025 को सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आवा अध्यक्षा ने वीडियो संदेश के माध्यम से समस्त आवा परिवार को बधाई और शुभकामनाएँ दीं। क्षेत्रीय अध्यक्षा ने भी आवा के समस्त परिवार को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। आर्मी पब्लिक स्कूल जयपुर के छात्रों द्वारा प्रस्तुत जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया।
इस शुभ अवसर पर फिक्की फ्लो, जयपुर चैप्टर और सप्त शक्ति आवा के बीच एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह सहयोग कौशल विकास, डिजिटल साक्षरता और उद्यमिता के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने के साझा संकल्प का प्रतीक है, जो नए अवसर और प्रगति के मार्ग प्रशस्त करेगा। “कार्यक्रम के दौरान सहयोगियों, आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों तथा आवा पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक