Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 23 अगस्त (हि.स.)। जिले के गांव ढाणी गिल्लाखेडा में हुए प्रवासी मजदूर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए जिले की सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को 2500 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से काबू करने कामयाबी हासिल की है। यह सनसनीखेज मामला 16 अगस्त को सामने आया था, जब गांव ढाणी गिल्ला खेडा में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवीर सिंह ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस, मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग और खुफिया सूत्रों की मदद से हत्या में शामिल व्यक्ति की पहचान प्रमोद दास पुत्र दामोदर दास निवासी कवटगमा, जिला मधेपुरा (बिहार) के रूप में हुई। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे उसकी गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती बन गई थी। आखिरकार उसकी लोकेशन आंध्र प्रदेश में ट्रेस हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआईए फतेहाबाद की तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्हें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया। सीआईए पुलिस टीम ने आंध्र प्रदेश की स्थानीय पुलिस के सहयोग से योजनाबद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी को ट्रेस कर काबू कर डिटेन कर हिरासत में लिया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दरियापुर पुलिस चौकी की टीम द्वारा नियमानुसार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने हत्या का कारण पारिवारिक रंजिश बताया है। उसने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी पत्नी को मृतक राजेन्द्र दास का बेटा पवन दास भगा कर ले गया था और दोनों अब अंबाला में रह रहे हैं। इसी बात से आहत होकर आरोपी ने राजेन्द्र दास की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी को गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि हत्या के पीछे के अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों की भूमिका का खुलासा किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा