ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने नवीन पटनायक से की मुलाकात, स्वास्थ्य की ली जानकारी
भुवनेश्वर, 23 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज नवीन निवास जाकर विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है । नवीन निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री ने नवीन पटनाय
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने नवीन पटनायक से की मुलाकात, स्वास्थ्य की ली जानकारी


भुवनेश्वर, 23 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज नवीन निवास जाकर विपक्ष के नेता नवीन पटनायक से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है ।

नवीन निवास पहुंच कर मुख्यमंत्री ने नवीन पटनायक से पूछा कि आपका स्वास्थ्य कैसा है? जिस पर श्री पटनायक ने उत्तर दिया, मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि श्री पटनायक का जीवन निरामय और स्वस्थ रहे।

उल्लेखनीय है कि विपक्ष के नेता हाल ही में अस्वस्थ हो गए थे और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य लाभ के बाद वे निवास लौट आए हैं। इसी कारण मुख्यमंत्री माझी ने आज उनसे मुलाकात कर उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 10 मिनट तक बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में दिल्ली प्रवास के दौरान जब वे प्रधानमंत्री से मिले थे, तब प्रधानमंत्री ने भी श्री पटनायक के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की थी। उस समय पटनायक मुंबई में उपचाराधीन थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आगामी विधानसभा सत्र के संचालन को सुचारु रूप से सम्पन्न करने के लिए विपक्ष से सहयोग की भी अपेक्षा व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो