सीएचएमओ डॉ. चतुर्वेदी ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा
कोंडागांव, 23 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके. चतुर्वेदी ने शनिवार काे कोंडागांव जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने मर्दापाल स्थित सामुदायि
सीएचएमओ डॉ. चतुर्वेदी ने विभिन्न स्वास्थ्य केंद की व्यवस्थाओं की समीक्षा


कोंडागांव, 23 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके. चतुर्वेदी ने शनिवार काे कोंडागांव जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने मर्दापाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में सीएचएमओ डॉ. चतुर्वेदी उपस्वास्थ्य केंद्र खड़पड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने जर्जर भवन की स्थिति देखी और अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में स्थित 50 सीटर बालक आश्रम में बच्चों से मिलकर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। बीमार छात्रों की स्वास्थ्य जांच कर दवा पेटी का निरीक्षण भी किया गया। इसके पश्चात उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र हसलनार में पहुंचकर वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की।

गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव की योजनाएं और उनकी पंजी पुस्तिकाओं का अवलोकन किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाबाल का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सक से मुलाकात की गई और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डॉ. चतुर्वेदी ने अतिसंवेदनशील क्षेत्र कुधूर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने वहां कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों से मुलाकात कर मलेरिया उन्मूलन अभियान, टीकाकरण कार्य और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर फीडबैक लिया। उन्होंने कर्मियों को मुख्यालय में निवास कर कार्य करने और नियमित ग्रामीण भ्रमण की समझाइश दी, विशेषकर मौसमी बीमारियों की बढ़ती स्थिति को देखते हुए। सभी संबंधित अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता और तत्परता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे