सीएम डैशबोर्ड पर अव्वल रहा बरेली, सीडीओ ने दी रैंकिंग बरकरार रखने की नसीहत
बरेली, 23 अगस्त (हि.स.) । मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग की बैठक हुई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद बरेली को शीर्ष पर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सीडीओ ने
कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी देवयानी।


कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी देवयानी।


कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए मुख्य विकास अधिकारी देवयानी।


बरेली, 23 अगस्त (हि.स.) । मुख्य विकास अधिकारी देवयानी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास विभाग की बैठक हुई। बैठक में सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद बरेली को शीर्ष पर बनाए रखने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। सीडीओ ने बताया कि जुलाई माह की रैंकिंग में बरेली ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि यही प्रगति अगस्त में भी बरकरार रखनी होगी।

बैठक में समीक्षा के दौरान सीडीओ ने पीएम सूर्यघर योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पीओ नेडा को सुधार के निर्देश दिए। फैमिली आईडी बनाने की रफ्तार बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जाए। किसान सम्मान निधि की पेंडेंसी खत्म करने के लिए जिला कृषि अधिकारी को ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के निर्देश दिए गए।

सीडीओ ने सभी विभागीय अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित फीडिंग और उसकी निगरानी पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, समाज कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार