Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 23 अगस्त (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी स्टैंड पर शनिवार को दो ऑटो चालकों के बीच यात्री बैठाने और जगह को लेकर हुई झड़प ने जमकर मारपीट का रूप ले लिया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह ऑटो चालक आपस में लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे।
घटना की शुरुआत यात्रियों को लेकर हुए विवाद से हुई। बताया जा रहा है कि कालपी बस स्टैंड पर एक ऑटो चालक ने दूसरे ऑटो चालक के यहाँ सवारी बैठा ली, जिसे लेकर दोनों के बीच तकरार शुरू हो गई। इसके बाद यह तकरार जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों गुटों के ऑटो चालक बीच सड़क पर एक-दूसरे पर लाठी-डंडे और हाथापाई से हमला कर रहे हैं। आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए चालक काबू में नहीं आए। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हुआ।
मारपीट की सूचना मिलते ही उरई कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झड़प रुकवाई और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में हुई हिंसा की जांच की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पूरी तरह से जांच-पड़ताल की जा रही है। वायरल वीडियो और मौके पर मौजूद लोगों के बयान के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अभी तक किसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा