Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 23 अगस्त (हि.स.)। महानंद बस्ती, नामदा बस्ती–विकास कॉलोनी और आसपास की बस्तियों में पेयजल संकट गहराने के बीच अब निवासियों को नई उम्मीद जगी है। जुस्को (टीएसयूआईएसएल) के पानी का कनेक्शन काटे जाने से लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी, लेकिन अब समाधान की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। बस्तीवासियों को अगले सप्ताह से कनेक्शन के लिए पुनः आवेदन करने का अवसर मिलेगा। सोमवार से आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी और एक माह के भीतर लोगों को न्यूनतम शुल्क पर कनेक्शन उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। यह जानकारी शनिवार को विधायक सरयू राय के कार्यालय से दी गई है।
क्यों पड़ी दोबारा आवेदन करने की जरूरत
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई लोगों ने चार–पांच महीने पहले ही पानी का कनेक्शन लेने के लिए आवेदन कर दिया था, लेकिन अब तक उन्हें पानी की सप्लाई नहीं की गई। दूसरी ओर, कंपनी की ओर से भारी-भरकम शुल्क मांगने की शिकायत भी सामने आई, इससे बस्तीवासी नाराज हो गए। इस बीच शुक्रवार को अचानक सप्लाई काट दिए जाने से स्थिति और गंभीर हो गई। आक्रोशित लोगों ने विधायक सरयू राय से संपर्क कर हस्तक्षेप की मांग की।
विधायक सरयू राय की पहल पर जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ बस्तियों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने जुस्को प्रबंधन से आग्रह किया कि पेयजल आपूर्ति फिलहाल चालू रखा जाए और ग्रामीणों को नए आवेदन भरने के लिए एक महीना समय दिया जाए। श्रीवास्तव का कहना था कि पानी जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है, इसे बंद करना समाधान नहीं बल्कि संकट को गहरा करना है।
बस्तीवासियों ने दिलाया भरोसा
स्थानीय निवासियों ने सामूहिक रूप से आश्वासन दिया कि वे सभी 30 दिनों के भीतर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करके जुस्को से कनेक्शन लेंगे। उनका कहना था कि मनमाना शुल्क न लेकर उचित दर पर कनेक्शन मुहैया कराया जाए तो कोई भी व्यक्ति विरोध नहीं करेगा।
इस संबंध में जदयू जिला अध्यक्ष ने जुस्को के पेयजल विभाग के अधिकारी राजीव कुमार से फोन पर बात की। उन्होंने आग्रह किया कि जब तक नई आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक जलापूर्ति पूर्ववत जारी रखी जाए। अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि मामले पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और लोगों को राहत सुनिश्चित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक