Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 22 अगस्त (हि.स.)। समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को नई उत्पाद नियमावली के अंतर्गत जिले की 21 खुदरा उत्पाद दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न की गई।
इस प्रक्रिया में दुकानों को नौ ग्रुपों में विभक्त किया गया था। बंदोबस्ती प्रक्रिया की शुरुआत जिले की उन तीन खुदरा उत्पाद दुकानों से की गई, जिनके लिए सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इन दुकानों की लॉटरी डेमो के माध्यम से की गई। इसके बाद सभी आवेदकों की उपस्थिति में शेष दुकानों की बंदोबस्ती ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रणाली के माध्यम से पारदर्शी ढंग से संपन्न की गई। प्रत्येक दुकान के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेता घोषित किए गए। यदि प्रथम विजेता निर्धारित राशि जमा करने में असफल रहता है, तो क्रमशः द्वितीय और तृतीय विजेताओं को अवसर दिया जाएगा। इस लॉटरी प्रक्रिया में कुल 21 दुकानों के लिए 48 आवेदकों ने भाग लिया। बंदोबस्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण में ही खूंटी जिला में शत प्रतिशत बंदोबस्ती हुई है। यह जानकारी उत्पाद कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। बताया गया कि यह प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी और निष्पक्ष रही, जिसमें ऑनलाइन ई-लॉटरी प्रणाली ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों और आवेदकों की उपस्थिति में बंदोबस्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त आर रॉनिटा, अपर समाहर्ता, उत्पाद अधीक्षक खूंटी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा