मिशन की योजनाओं को पांच साल तक चलाने की जिम्मेवारी संवेदकों की : सचिव
पलामू, 22 अगस्त (हि.स.)। हमारे समाज में किसी भी व्यक्ति या परिवार की पहचान उसके घर से होती है और कोई भी अपना घर को स्वच्छ रखना चाहता है, बस इसी सोच के साथ हम अपने गांव, पंचायत, जिले, राज्य और देश को अपना घर मानकर चलेंगे तो हम स्वच्छता की दिशा में अव्
कार्यक्रम का उद्घाटन करते पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान महासचिव मस्त राम मीणा


पलामू, 22 अगस्त (हि.स.)। हमारे समाज में किसी भी व्यक्ति या परिवार की पहचान उसके घर से होती है और कोई भी अपना घर को स्वच्छ रखना चाहता है, बस इसी सोच के साथ हम अपने गांव, पंचायत, जिले, राज्य और देश को अपना घर मानकर चलेंगे तो हम स्वच्छता की दिशा में अव्वल रहेंगे। यह बातें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव मस्त राम मीणा ने कही। वे शुक्रवार को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत मेदिनीनगर के टाउन हॉल में आयोजित जल सहिया और मुखियाओं के साथ संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि इतिहास में तालाबों, कूप या प्राकृतिक झरना से पानी पीया जाता था, लेकिन अब ये पानी पीने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इन जलस्रोतों को दूषित करने में मानव का ही हाथ रहा है। इसलिए इसे दुरुस्त भी हमसबों को ही करना है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण योजनाओं को अगले पांच साल तक चलाने की जिम्मेदारी संबंधित संवेदकों की होती है। ऐसे में आपके यहां जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं में कुछ खराबी आती है तो संबंधित संवेदक के जरिए इसे ठीक कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जागरूकता है।

जल जीवन मिशन (जेजेएम )के अभियान निदेशक रमेश घोलप ने कहा कि वर्ष 2019 में 15 अगस्त के दिन जेजेएम की शुरुआत की गयी थी। इन छह वर्षों में बहुत कार्य हुए और कई कार्य होने हैं। राज्य के 62.5 लाख परिवारों के घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके विरुद्ध 55 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है। जिले में तीन लाख 65 हज़ार परिवारों के घरों में जेजेएम के तहत कार्य किया जाना है इसमें अबतक 53 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल कर लिया गया है।

उपायुक्त ने सभी मुखिया और सहियाओं से कहा कि आपके गांव-घर में यह योजनाएं संचालित की जाती हैं, यह सही से क्रियान्वित हो रहा है या नहीं, आपसे बेहतर कोई नहीं बता सकता है। कार्यक्रम में विभाग के नेतृत्वकर्ता आपके समक्ष हैं, पेयजल से जुड़े किसी भी बिंदु को इनसे साझा किया जा सकता है। कार्यक्रम में कई पंचायत के मुखिया और जलसहिया ने अपने अनुभव साझा किये।

मौके पर उपरोक्त के अलावे स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक मनोहर मरांडी, मुख्य अभियंता अनिल प्रसाद, प्रभात कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनय श्रीवास्तव, सभी बीडीओ, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में जल सहिया एवं मुखिया उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार