Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 22 अगस्त (हि.स.)। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के गया जी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो और विशाल जनसभा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि 53वीं बार बिहार आए मोदी जी की आम सभा में लाखों लोगों की भागीदारी ने साबित कर दिया कि जनता का अटूट विश्वास प्रधानमंत्री के साथ मजबूती से है।
विधायक खेमका ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने गया में 13,000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। एशिया का दूसरा सिक्स लेन सिमरिया ब्रिज और मुजफ्फरपुर के 45 एकड़ में टाटा कैंसर अस्पताल बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात है, जिसका लाभ सीमांचलवासियों को भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रधानमंत्री का आगमन पूर्णिया में होगा। यहां से हवाई सेवा और वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा तथा कई और योजनाओं की सौगात भी पूर्णिया को मिलेगी। खेमका ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास पथ पर तेजी से बढ़ रहा है और हर वर्ग, हर समाज को एनडीए सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए खेमका ने कहा कि जब प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जनता के लिए विकास का काम कर रहे हैं, तब महागठबंधन के राजकुमार बिहार में “नौटंकी और पिकनिक यात्रा” निकालकर पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों की वकालत कर रहे हैं। मौकापरस्त नेता और मुंगेरीलाल का सपना देखने वाले ऐसे लोग भारतवासियों का हक छीनकर मतदाताओं के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आपातकाल और जंगल राज से देश और बिहार की जनता भली-भांति परिचित है।जनता अब परिवारवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी जेल-बेल तथा भ्रष्टाचार में संलिप्त ऐसे नेताओं को पूरी तरह रिजेक्ट करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह