आकाशीय बिजली गिरने से होमगार्ड जवान की मौत
चतरा, 22 अगस्त (हि.स.)। आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार तडके एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। पत्थलगडा थाना के मेराल पंचायत के खैरा गांव निवासी मंगल उरांव का पुत्र केशवा उर्फ चरखा कुजूर ड्
प्रतीकात्मक  तस्वीर


चतरा, 22 अगस्त (हि.स.)। आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार तडके एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया।

पत्थलगडा थाना के मेराल पंचायत के खैरा गांव निवासी मंगल उरांव का पुत्र केशवा उर्फ चरखा कुजूर ड्यूटी से सुबह-सुबह घर लौटा था। घर के बाहर पेड़ के नीचे वह बाइक लगाने के बाद घर जा रहा था। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसका घर खैरा के धनवारी टोला में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी