बीजापुर : सुने मकान में हुई चाेरी, नगदी व सोने के जेवरात पार
बीजापुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में बीच बस्ती में सुने मकान में बीती गुरूवार रात में अज्ञात चोरों ने गगन पामभोई के घर नगद राशि और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर के लोग बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर
सुने मकान में हुई चाेरी


बीजापुर, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र में बीच बस्ती में सुने मकान में बीती गुरूवार रात में अज्ञात चोरों ने गगन पामभोई के घर नगद राशि और सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

घटना के समय घर के लोग बाहर गए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे घनी बस्तियों में भी बेखौफ चोरी कर रहे हैं।

चाेरी के घटना की सूचना मिलने पर आज शुक्रवार काे पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल चोरी गए सामान और नगद की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। भोपालपटनम थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि, चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे