Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 22 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 के निगम पार्षद कार्यालय में वार्ड के सभी सफाई कर्मियों को शुक्रवार को रैन कोट का वितरण किया गया।इस अवसर पर निगम पार्षद 31 आशीष रंजन सिंह ने निगम से प्राप्त रेनकोट का वितरण किया।निगम पार्षद ने बताया बरसात को देखते हुए बारिश से बचने के लिए महापौर के निर्देशानुसार एवं उप महापौर तथा सभी निगम पार्षदों के निर्णय पर नगर आयुक्त ने निगम के सभी सफाई कर्मियों को रेनकोर्ट बरसाती देने का काम किया।इससे सफाई मजदूरों काम करने मे काफी सहूलियत होगी।
निगम पार्षद रंजन ने कहा महापौर बेहतर साफ सफाई व्यवस्था को लेकर बरसात के कारण कार्य बाधित ना हो सफाई कर्मी भींग कर बीमार ना पड़े। इस हेतु नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था जिसका अनुपालन हो रहा हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार