Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 22 अगस्त (हि.स.)। शहर में बढ़ते जाम से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। शुक्रवार दोपहर खुद उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी अधिकारियों की टीम के साथ सड़कों पर उतरे और साकची क्षेत्र में पैदल निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, जेएनएसी नगर आयुक्त कृष्ण कुमार और जुस्को के अधिकारी भी मौजूद थे। टीम ने साकची गोल चक्कर से रामलीला मैदान तक का जायजा लिया और ऑटो स्टैंड के चालकों से बातचीत कर यातायात व्यवस्था सुधारने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने माना कि साकची बाजार पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है। उन्होंने जेएनएसी को निर्देश दिया कि स्टेकहोल्डरों के साथ बैठक कर जल्द समाधान निकाला जाए। साथ ही जुस्को को निर्देश दिया कि पत्ता मार्केट का अतिक्रमण तुरंत हटाया जाए। उन्होंने आम नागरिकों से अपील किया कि वे सड़क पर वाहन खड़ा कर नियमों का उल्लंघन न करें।
बरसात के बावजूद निरीक्षण में शामिल हुए अधिकारियों ने पाया कि साकची की कई गलियां और फुटपाथ दुकानदारों के कब्जे में हैं। पार्किंग की व्यवस्था होने के बावजूद लोग दोपहिया वाहन सड़क पर लगाकर जाम की समस्या को और बढ़ा रहे हैं। उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके और लोगों को जाम से राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक