Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 22 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण,ऊर्जा संरक्षण एवं अन्य बहुआयामी लक्ष्यों के प्राप्ति के उद्वेश्य से संचालित जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों व संचालित योजनाओं की वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत संचालित कुल पन्द्रह विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की बिंदुबार समीक्षा की गई। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के अन्दर लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि प्राप्त करने हेतु ठोस कारवाई करने एवं तत्संबंधी पूर्णता से संबंधित योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया है।
समीक्षा के क्रम में ब्रेडा से संबंधित तकनीकी पदाधिकारी को विभिन्न भवनों में संस्थापित सौर प्लेट की क्रियाशीलता की जांच करने, तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को सभी संबंधित तालाबों को एक सप्ताह के भीतर साफ कराने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। बैठक में उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,अपर समाहर्ता निशांत,निदेशक,लेखा प्रशासन स्व नियोजना, निदेशक, डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी,कार्यपालक अभियंता,भवन प्रमंडल,लघु जल संसाधन एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार