Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जैसलमेर, 22 अगस्त (हि.स.)। रामदेवरा में चल रहे लोकदेवता बाबा रामदेवनेत्र कुम्भ में सक्षम संगठन ने अपने राष्ट्रसेवी संकल्प को चरितार्थ करते हुए पहली बार सीमा सुरक्षा बल के उन जवानों तक नेत्र चिकित्सा सेवा पहुँचाई, जो पाकिस्तान से लगती अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर दिन-रात देश की रक्षा में तैनात रहते हैं। दिल्ली से आई एक विशेष आधुनिक नेत्र चिकित्सा से सुसज्जित वैन रामदेवरा से निकलकर सीमा की ओर रवाना हुई। इस वैन में सभी अत्याधुनिक नेत्र जाँच उपकरण और अनुभवी विशेषज्ञ मौजूद थे। यह वैन सीधे 17 सीमा चौकियों तक पहुँची और वहाँ तैनात लगभग 250 बीएसएफ जवानों की आँखों की जाँच, परामर्श और उपचार किया गया।
नेत्र कुम्भ आयोजन समिति के महासचिव खेताराम लीलड़ ने बताया कि सक्षम संगठन का उद्देश्य केवल तीर्थ यात्रियों तक ही सीमित नहीं है। सीमा पर तैनात हमारे जवान देश की ढाल हैं। उनकी आँखें स्वस्थ रहेंगी तो वे और अधिकता सतर्कता से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चौकसी कर पायेंगे। आज यह सेवा उनके द्वार तक पहुँचाना हम सभी के लिए गर्व का विषय है।
वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. हजारी राम ने बताया कि सीमा चौकियों पर जाकर जाँच करने का अनुभव बहुत भावुक करने वाला रहा। कई जवान वर्षों से आँखों की समस्याओं से जूझ रहे थे लेकिन सुविधाओं के अभाव में इलाज नहीं करा पाए। सक्षम संगठन का यह प्रयास उनकी आवश्यकता को वहीं पूरा करता है जहाँ वे तैनात हैं। वहीं, ट्रान्सविज़न कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश कुमार व मिस्बाह ने कहा कि
यह पहल ‘नेत्र चिकित्सा आपके द्वार’ की सच्ची परिभाषा है। हमारे जवानों की आँखों की सेहत ही उनकी सतर्कता की गारंटी है। सक्षम ने इस कार्य से न केवल सेवा की है बल्कि देशप्रेम की नई शुरुआत की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर