Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गाजियाबाद, 22 अगस्त (हि.स.)। यात्री सुविधा को बेहतर बनाने एवं निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर ऐप-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सेवा उपलब्ध कराने के लिए उबर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
एनसीआरटीसी प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया कि इस साझेदारी के तहत, उबर के अंतर्गत चलने वाली कैब, ऑटो और दोपहिया वाहनों सहित अन्य सेवाएं, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सभी परिचालित नमो भारत स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। कॉरिडोर के अतिरिक्त खंडों के परिचालित होने के बाद ये सेवाएं सभी 25 स्टेशनों तक विस्तारित हो जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए नमो भारत स्टेशनों पर विशिष्ट पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं और उनकी ओर मार्गदर्शन के लिए साइनेजेज़ भी लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में उबर नमो भारत यात्रियों के लिए विशेष छूट भी प्रदान कर सकता है।
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा कि उबर के साथ यह साझेदारी नमो भारत कॉरिडोर के साथ लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल यात्रियों को एक सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव प्रदान करेगी। इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन के प्रयोग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना है जिससे इस क्षेत्र में वाहनों की भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकेगी।
उबर इंडिया और साउथ एशिया के सप्लाई हेड, मनीष बिंद्रानी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजनाओं में से एक के लिए योगदान दे रहे हैं। एकीकृत लास्ट-माइल मोबिलिटी प्रदान कर हम साझा परिवहन को बढ़ावा दे रहे हैं। इसके माध्यम से हम निजी वाहनों पर निर्भरता को कम कर, शहरों में पर्यावरण और यातायात की भीड़भाड़ के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने में मदद कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली