आईटीआई बस्तर में हुआ नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम
जगदलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर में सत्र अगस्त 2025 में नव प्रवेशित प्रशिक्षणारियों हेतु नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया गया, जिसका आज शुक्रवार काे समापन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस मे
नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम


जगदलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बस्तर में सत्र अगस्त 2025 में नव प्रवेशित प्रशिक्षणारियों हेतु नव कौशल पथ-नई राह, नया हुनर कार्यक्रम का तीन दिवसीय आयोजन किया गया, जिसका आज शुक्रवार काे समापन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस में परिचय सम्मेलन एवं राज्य में संचालित संस्थाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई व द्वितीय दिवस प्रशिक्षण उपरांत संभावनाओं के संबंध में रोजगार पंजीयन की जानकारी, उद्योग प्रतिनिधियों द्वारा व्याख्यान, पूर्व प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सफलता की कहानी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अबसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग की ओर से मिथूराम अग्रयानी, एलुमनी की ओर से सेवानिवृत पूर्व प्राचार्य व संयुक्त संचालक क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर केएल बघेल, एलुमनी अध्यक्ष परमेश्वर नाग एवं प्राचार्य एके मण्डले एवं समस्त अधिकारी और कर्मचारी एवं नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे