Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य समाज में नशामुक्ति का संदेश घर-घर तक पहुंचना और युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणामों से बचाना है।
इसी कड़ी में अभियान अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, कॉलेज में निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें शराब, तंबाकू, अन्य मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं के माध्यम से जागरूकता लाया गया।
पंचायत में ग्राम सभा की बैठकों के माध्यम से नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया तथा जागरूकता एवं नशा न करने शपथ भी दिलाया गया।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने आज शुक्रवार को बताया है कि, नशा को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास एवं सतत जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। और इसके लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक की तरह स्वयं और अपने परिवार एवं समाज को नशे से दूर रखने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने बताया कि निरंतर सहभागिता एवं जागरूकता के माध्यम से नशा मुक्त भारत अभियान का पहल व्यापक स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि नशे से दूर रहे और बेहतर समाज के निर्माण में सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय