सेंट्रल बैंक ने किया मेगा क्रैडिट कैंप का आयोजन
पूर्णिया, 22 अगस्त (हि.स.)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णियां द्वारा आज मेगा क्रेडिट आउटरीच कैंप का सफल आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि श्री सुकेश झा, उप महाप्रबंधक, केन्द्रीय कार्यालय,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गरिमामयी उपस्थिति
सेंट्रल बैंक कार्यक्रम


पूर्णिया, 22 अगस्त (हि.स.)। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय पूर्णियां द्वारा आज मेगा क्रेडिट आउटरीच कैंप का सफल आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि श्री सुकेश झा, उप महाप्रबंधक, केन्द्रीय कार्यालय,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर कुल 20 करोड़ रुपये का SHG (स्वयं सहायता समूह) क्रेडिट लिंकिंग जीविका दीदियों के बीच स्वीकृत किया गया तथा एमएसएमई और रिटेल क्षेत्र के अंतर्गत कुल 44 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए।

यह शिविर भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जो 01 जुलाई 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक देशभर के सभी जिलों के ग्राम पंचायत (GP) एवं शहरी स्थानीय निकाय (ULB) स्तर पर चलाए जा रहे वित्तीय समावेशन सैचुरेशन अभियान का हिस्सा है।

शिविर में विशेष रूप से जोर दिया गया कि कृषि ऋण आउटरीच कार्यक्रम, ReKYC (जहाँ आवश्यक हो) सभी बचत खाता धारकों का, प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत खाते खोलना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं PMJJBY, PMSBY एवं APY में नामांकन करना तथा वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव पर जागरूकता कार्यक्रम करना।

मुख्य अतिथि सुकेश झा, उप महाप्रबंधक ने कहा कि वित्तीय समावेशन को सार्वभौमिक स्तर तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है ताकि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक पहुँचे। उन्होंने SHG-बैंक लिंकिंग एवं महिलाओं के सशक्तिकरण में जीविका दीदियों की भूमिका को भी रेखांकित किया।

क्षेत्रिय प्रबंधक नीरज ज्योतिर्मय ने जीविका दीदियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि SHG-बैंक संबंधों को और सुदृढ़ बनाना ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगा। जनरली सेंट्रल लाइफ इंश्योरेंस वरिष्ठ क्लस्टर प्रबंधक आशुतोष कुमार ने बीमा के बारे में बताया और लोगों को कई प्रकार की जानकारी दी । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ब्रह्मज्ञानी शाखा में वित्तीय समावेशन एवं कृषि ऋण शिविर का आयोजन किया गया

शिविर में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के द्वारा सफलतापूर्वक वित्तीय समावेशन, कृषि ऋण एवं डिजिटल सुरक्षा के महत्व को लोगों तक पहुँचाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह