Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दरभंगा, 22 अगस्त (हि.स.)। जिले के सकतपुर थाना क्षेत्र में दहेज हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने अब तक हिरासत में ली गई सास और ननद को सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हलचल तेज हो गई है।
हालांकि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। दूसरी ओर मृतका के परिजन ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आश्चर्य जताया कि मुख्य अभियुक्त अब तक गिरफ्त से बाहर हैं। उन्होंने मांग की है कि फरार आरोपितों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
पुलिस का कहना है कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra