पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का मोहनगढ़ में हुआ अंतिम संस्कार
जैसलमेर, 22 अगस्त (हि.स.)। बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव जैसलमेर के मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ। पैतृक मकान में परिजनों समेत पत्नी विमला चौधरी ने श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।
Photo


Photo


जैसलमेर, 22 अगस्त (हि.स.)। बाड़मेर-जैसलमेर के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का शुक्रवार को उनके पैतृक गांव जैसलमेर के मोहनगढ़ में अंतिम संस्कार हुआ। पैतृक मकान में परिजनों समेत पत्नी विमला चौधरी ने श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी। इस दौरान मोहनगढ़ के बाजार बंद रहे। कर्नल चौधरी को जन सैलाब ने कर्नल साहब अमर रहे की गूंज के साथ विदाई दी।

उनकी शव यात्रा पैतृक मकान से रवाना होकर मोहनगढ़ फोर्ट से चौधरी सर्किल होते हुए स्थानीय श्मशान घाट पहुंची। इस मौके पर मंत्री केके विश्नोई, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद, रूपाराम धनदेव, गफूर अहमद, शमा बानो, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर