Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 22 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज के श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में श्री दादी जी महिला मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री राणीसती भादो महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को मंगलपाठ का आयोजन किया गया।मौके पर राणीसती दादी का भव्य दरबार सजाया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में सिलीगुड़ी से आये गायक रितेश खंडेलवाल और संतोष देवी खंडेलवाल ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर माहौल को पूरी तरह से भक्तिमय बना दिया। इसके साथ ही दिनभर जात एवं पूजन कार्यक्रम चलता रहा।
इससे पूर्व मंगल पाठ का शुभारंभ मंदिर के पुजारी पंड़ित अभिषेक दुबे की अगुवाई मुख्य यजमान रविंद्र अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी रेखा अग्रवाल के द्वारा दीप व ज्योति प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर भक्तों के लिए मंदिर परिसर में सेल्फी पॉइंट बना गया था,जहां भक्तों की काफी भीड़ नज़र आई।
इस अवसर पर मीणा अग्रवाल, उर्मिला जैन,किरण भूपाल, स्नहेलता शर्मा,लक्ष्मी गौतम,पिंकी अग्रवाल,संगीता फोगला,नीलम डालमियां सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष भक्तगण मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर