Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम बेबादी में डायरिया फैल गया है। यह गांव पण्डो बहुल है। डायरिया से एक पण्डो जनजाति महिला की मौत भी हो गई है। जानकारी अनुसार चार अन्य ग्रामीणों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार, गांव में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र में डायरिया फैलने के मामले सामने आते रहते हैं। महिला की मौत और ग्रामीण के गंभीर होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। इसके साथ ग्रामीणों को पानी उबालकर पीने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बसंत सिंह ने बताया कि, जानकारी प्राप्त हुई है। मैं स्वयं प्रभावित गांवों में जा रहा हूं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कैंप भी लगाया जाएगा। वहीं गंभीर रूप से प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय