सीजी-17 गाड़ियों से टोल नहीं लेने को लेकर कांग्रेसी 23 को करेंगे आंदोलन
जगदलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। शहर सीमा से सटे बढ़ईगुड़ा टोल पर सीजी 17 पासिंग नंबर जो लोकल पासिंग नंबर है की गाड़ियों से भी टोल वसूली की जा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और सीजी-17 पासिंग गाड़ियों का टोल निशुल्क करने की मांग को लेकर
कांग्रेसी 23 को करेंगे आंदोलन


जगदलपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। शहर सीमा से सटे बढ़ईगुड़ा टोल पर सीजी 17 पासिंग नंबर जो लोकल पासिंग नंबर है की गाड़ियों से भी टोल वसूली की जा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है और सीजी-17 पासिंग गाड़ियों का टोल निशुल्क करने की मांग को लेकर शनिवार को टोल के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने बताया कि जगदलपुर में रहने वाले लोगों को अक्सर काम से बस्तर जाना पड़ता है कई लोग दिन में दो से तीन बार बस्तर या भानपुरी तक जाते हैं। कई लोग काम करने के लिए अपनी गाड़ियों में जगदलपुर आते हैं और शाम को वापस लौट जाते हैं। ऐसे में लोकल लोगों से भी टोल लिया जा रहा है जो गलत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे