बारिश से दो की मौत, कई मवेशी और बकरियां बाढ में बही
चतरा, 22 अगस्त (हि.स.)। गिद्धौर प्रखंड के कटघरा रामनगरगांव में हुई मूसलाधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। बारिश से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों मवेशी एवं बकरियां पानी में बह गईं। सुबह में मूसलाधार बारिश से नदी किनारे बने घर में सत्य
गिद्धौर प्रखंड कार्यालय तक पहुंचा पानी


बारिश का नजारा


चतरा, 22 अगस्त (हि.स.)। गिद्धौर प्रखंड के कटघरा रामनगरगांव में हुई मूसलाधार बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। बारिश से शुक्रवार को दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों मवेशी एवं बकरियां पानी में बह गईं। सुबह में मूसलाधार बारिश से नदी किनारे बने घर में सत्येंद्र दांगी (45) और उसकी पत्नी रीना देवी (42) जीविकापार्जन के लिए खेती गृहस्‍थी कर बकरी पालन करते थे। भारी बारिश से आई बाढ़ का पानी घर घुस गया। इससे सत्‍येंद्र का घर गिर गया। इससे पति-पत्‍नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी कई बकरियां भी बाढ में बह गई। सत्‍येंद्र का शव बरामद कर लिया गया है। इसके अलावा बाढ में गांव के बालेश्वर दांगी की दो गाय, एक बछड़ा, बालेश्वर का एक गाय, उपेंद्र दांगी का दो बैल, द्वारिका दांगी की एक गाय, रामलाल दांगी की दो गाय, एक बछड़ा, लखन दांगी के मवेशी सहित कई लोगों की बकरियां नदी में बह गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेन्द्र तिवारी