Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 22 अगस्त (हि.स.)।शहर में लोकदेवता श्री श्री 108 बाबा गणिनाथ गोविन्द की 93वीं जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के सुपर बाजार स्थित कला भवन से एक भव्य झांकी निकाली गई, जिसने पूरे नगर का माहौल भक्तिमय बना दिया।
झांकी में बाबा गणिनाथ गोविन्द की आदमकद तस्वीर को आकर्षक ढंग से एक अस्व वाहन पर सजाया गया था। इसके साथ ही विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धारण कर श्रद्धालु भी झांकी का हिस्सा बने। झांकी और शोभा यात्रा के शहर के मुख्य मार्गों से गुजरने के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा वातावरण “जय बाबा गणिनाथ” के जयघोष से गूंज उठा। करीब कई किलोमीटर लंबी श्रद्धालुओं की कतार में भक्ति और आस्था का अनुपम संगम देखने को मिला।
धर्मसभा का उद्घाटन सहरसा विधायक आलोक रंजन, महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम साह, प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ के एस गुप्ता, सोनवर्षा नगर पंचायत के चेयरमैन मनीष कुमार एवं जयंती समारोह समिति के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
विधायक आलोक रंजन ने बाबा गणिनाथ को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनके आदर्शों को आत्मसात करने से ही समाज का वास्तविक कल्याण संभव है। उन्होंने मंदिर के विकास में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने बाबा के सर्वकल्याण मार्ग’ को अपनाने का आह्वान किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार