Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 22 अगस्त(हि.स.)। सदर एसडीओ रवि प्रकाश की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय कक्ष में आगामी 24 अगस्त को लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी एवं बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई।
एसडीओ ने सभी पदाधिकारी को राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद के वोटर अधिकार यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी।इस दौरान अररिया शहरी क्षेत्रान्तर्गत उनका रोड शो का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसको लेकर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अररिया एवं थानाध्यक्ष, अररिया को निदेशित किया गया कि जीरो माईल से चाँदनी चैक, चाँदनी चैक से बस स्टैण्ड होते हुए रजोखर तक, चाँदनी चैक से गोढ़ी चैक तक सार्वजनिक सड़क के दोनों तरफ सभी दुकानदार, सभी प्रकार के अस्थायी संरचना यथा एसबेसटस, तंबू, शेड, त्रिपाल, लोहे की सीढ़ी अन्य विक्रय हेतु वस्तु आदि को प्रचार-प्रसार के माध्यम से हटाने हेतु निदेशित किया गया।
साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अररिया एवं थानाध्यक्ष, अररिया को यह भी निदेश दिया गया कि माईकिंग के माध्यम से यह भी सूचना देंगे कि 24 अगस्त को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक शहरी क्षेत्र में कोई टोटो, ऑटो का संचालन नहीं किया जायेगा। इस निमित टोटो, ऑटो संघ के अध्यक्ष, सचिव को भी अपने स्तर से कार्यवाही करने हेतु निदेशित किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, अररिया के द्वारा बताया गया कि करियात कैम्प से अररिया एवं अररिया शहरी क्षेत्र एवं अन्य कई ऐसे स्थान है, जहाँ बैरिकेडिंग, ड्रॉपगेट का कार्य कराना अतिआवश्यक है, ताकि कोई भी वाहन का आवागमन कार्यक्रम मार्ग में नहीं हो सके। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल एवं थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल से 24 अगस्त को बिजली आपूर्ति बंद कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सिविल सर्जन अररिया, अग्निशमन पदाधिकारी, अररिया को भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर