Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 22 अगस्त(हि.स.)। जीविका की ओर से जीविका दीदियों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की कहानी को कलमबद्ध करने के उद्देश्य से कैडर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को जिला कार्यालय स्थित एफटीआईसी हॉल में करवाया गया।
इस प्रशिक्षण में प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण शैलेन्द्र कुमार एवं प्रबंधक संचार नारायण कुमार के द्वार कैडर्स को विस्तार से बताया गया कि जीविका दीदियों की सफलता की कहानियों को कैसे लिखा जाये ताकि अधिक–से-अधिक लोग उसे पढकर समझ सके और उससे प्रेरणा लेकर दूसरी दीदियां भी आगे बढ़ सके। इस प्रशिक्षण में सभी नौ प्रखंडों से तीन-तीन कैडर्स को बुलाया गया था। जिन्होंने केस राइटिंग के तरीके को विस्तार से समझा।
इसके साथ ही इन्हें सोशल मीडिया और उसके महत्व के बारे में भी बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें यह भी बताया गया कि डॉक्यूमेन्टेशन के उद्देश्य से दीदियों का वीडियो कैसे शूट किया जाये ताकि उसका उपयोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वीडियो बनाने में किया जाय। यह प्रशिक्षण जीविका दीदियों की सफलता की कहानियों को दूर-दूर तक पहुंचाने और अधिक-से-अधिक लोगों को जीविका दीदी के बारे में बताने में काफी मददगार साबित होगा।
राज्य कार्यालय से आए संचार के राज्य परियोजना प्रबंधक पवन कुमार प्रियदर्शी ने प्रशिक्षण के लिए आए कैडर्स को केस राइटिंग की बारीकियों के बारे में बताया। केस राइटिंग को प्रभावी ढंग से कैसे लिखें ताकि इसका प्रभाव बेहतर हो इसे विस्तार से समझाया। साथ ही, सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में भी उन्होंने बताया।
जिला परियोजना प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि सफलता की कहानी के माध्यम से ही लोगों को जिले की जीविका दीदियों की सफलता के सफर के बारे में पता चलता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा सफलता की कहानियों को लिख कर सबके सामने लाने का आह्वान किया। ताकि लोगों को पता चल सके कि जीविका की दीदियां किस तरह सफलता के झंडे बुलंद कर रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर