डीएम ने कमलदाहा पंचायत में राजस्व महाअभियान का किया निरीक्षण
अररिया 22 अगस्त(हि.स.)। डीएम अनिल कुमार ने अररिया अंचल में चल रहे राजस्व महाअभियान से संबंधित शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कमलदाहा पंचायत में आयोजित शिविर का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को
अररिया फोटो:डीएम निरीक्षण करते


अररिया 22 अगस्त(हि.स.)। डीएम अनिल कुमार ने अररिया अंचल में चल रहे राजस्व महाअभियान से संबंधित शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने कमलदाहा पंचायत में आयोजित शिविर का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह अभियान रैयतों के भूमि संबंधी अभिलेखों के सुधार एवं अद्यतीकरण के दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

उन्होंने कहा कि जमाबंदी वितरण कार्य में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित किया जाय ताकि वितरण कार्य में तेजी लाई जा सके। इसके अलावा प्रतिदिन का दैनिक प्रतिवेदन जिला राजस्व प्रशाखा को ससमय उपलब्ध करावे। साथ ही प्रत्येक दिन किये गये जमाबंदी वितरण एवं हल्कावार कैम्प से संबंधित प्रतिवेदन को संबंधित पोर्टल पर ऑनलाईन करना सुनिश्चित करे।

निरीक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ अपर समाहर्ता अनिल झा, अंचल अधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर