सूरजपुर : विद्युत पोल को हटाने के दौरान हुआ हादसा, दो मजदूर की मौके पर ही मौत, एक गंभीर रुप से घायल
सूरजपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। इधर गंभीर रूप से घायल मकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार, पुराने विद्युत
सूरजपुर : विद्युत पोल को हटाने के दौरान हुआ हादसा, दो मजदूर की मौके पर ही मौत, एक गंभीर रुप से घायल


सूरजपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है। इधर गंभीर रूप से घायल मकान मालिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी अनुसार, पुराने विद्युत पोल को हटाने के दौरान तरंगित तार के संपर्क में तीनों लोग आ गए। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की प्रक्रिया पूरी की।

झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा निवासी विपिन चंद जायसवाल नए मकान का निर्माण करवा रहा है। उसके यहां गांव के ही दो मजदूर रामप्रसाद विश्वकर्मा व कल्लू काम कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे निर्माणाधीन घर से कुछ ही दूरी पर एक पुराने विद्युत पोल को दोनों मजदूरों की मदद से विपिन चंद जायसवाल द्वारा हटाया जा रहा था।

इसी दौरान वहां से गुजरे करंट प्रवाहित बिजली के सर्विस तार से पोल टच हो गया और तीनों उसकी चपेट में आ गए। इससे तेज झटका लगा और तीनों वहीं गिर गए। हादसे में रामप्रसाद विश्वकर्मा व कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन चंद गंभीर रूप से झुलस गया है।

हादसे में घायल विपिन चंद जायसवाल को भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिजली कट की। इधर झिलमिली पुलिस ने पीएम पश्चात दोनों का शव उनके परिजन को सौंप दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय