Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। सांगानेर थाना पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी कट्टा और पिस्टल बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित करौली से हथियार की सप्लाई देने जयपुर आया था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सांगानेर थाना पुलिस हथियार तस्कर के मामले में बदमाश रामराज उर्फ डालू गुर्जर (28) निवासी सदर करौली को गिरफ्तार किया है। बदमाश रामराज सांगानेर के गुलाब बिहार में रहकर हथियार तस्करी का काम करता है। पुलिस को सूचना मिली कि सांगानेर इलाके में एक लड़का अवैध हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने सूचना पर संदिग्ध को घेराबंदी कर धर-दबोचा। तलाशी में उसके पास देसी कट्टा और पिस्टल मिली। पूछताछ में आरोपित रामराज उर्फ डालू से सामने आया कि वह हथियारों की तस्करी कर करौली से लेकर आया था और जयपुर में अवैध हथियार की सप्लाई लेकर पहुंचते ही पुलिस ने धर-दबोचा। करौली के सदर और कोतवाली थाने में उसके खिलाफ नौ से अधिक मुकदमे है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपित से हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश