खेतों में लगे पंप सेट चलाने के लिए किसानों को मिले निःशुल्क बिजली : हरबंस चौधरी जोहल
खेतों में लगे पंप सेट चलाने के लिए किसानों को मिले निःशुल्क बिजली : हरबंस चौधरी जोहल


जम्मू, 2 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकदल के जम्मू संभाग के संभागीय अध्यक्ष हरबंस चौधरी जोहल ने जम्मू कश्मीर सरकार से मांग करते हुए कहा है कि किसानों को खेतों में लगे पंप सेट चलाने के लिए निःशुल्क बिजली दी जानी चाहिए।

जोहल का कहना है कि किसान पूरे साल में मात्र 3 से चार महीने तक खेतों में लगे पंप सेट को चलाते हैं जबकि बिजली विभाग की तरफ से किसानों से पूरे साल का बिजली किराया लिया जाता है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब में किसानों को निःशुल्क बिजली दी जाती है। इस तरह जम्मू कश्मीर के किसानों को भी कृषि के लिए निःशुल्क बिजली प्रदान की जानी चाहिए।

राष्ट्रीय लोकदल के संभागीय अध्यक्ष हरबंस चौधरी जोहल ने कहा की पहले ही किसानों की हालत बेहतर नहीं है और उन्हें खाद, बीज काफी महंगे मिलते हैं ऐसे में सरकार को किसानों को राहत देते हुए किसानों को पंप सेट चलाने के लिए उन्हें निःशुल्क बिजली प्रदान करने की जरूरत है। खासकर जम्मू संभाग के सीमावर्ती किसानों के लिए सरकार को विशेष योजना शुरू करने की जरूरत है क्योंकि सीमावर्ती किसानों को हमेशा ही पाकिस्तानी गोलाबारी का शिकार भी होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल इस मुद्दे को जम्मू कश्मीर के साथ-साथ केंद्र सरकार के समक्ष भी प्रमुखता के साथ रखेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से आने वाले दिनों में जिला स्तर पर टीमों का गठन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह