बाढ़ ने ली एक युवक की जान
बाढ़ ने ले ली एक युवक की जान


परिजनों ने शव हाईवे पर खकर लगाया जामपरिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

हमीरपुर, 02 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शनिवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र शहर से सटे डिग्गी मोहल्ले में एक युवक बाढ़ के पानी में डूब गया। जिसका शव शनिवार को दोपहर दो बजे परिजनों ने नाव के सहारे निकालकर शव को हाईवे में रख कर जाम लगा दिया।

मोहल्ला निवासी इंद्रप्रकाश 35 पुत्र हरप्रसाद का शव बाढ़ के पानी उतराता मिला, तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता हरप्रसाद ने बताया कि उसके मकान में बाढ़ का पानी घुस गया है। उसका बेटा सामान निकालने के लिए गया तो वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। पुलिया के पास पुलिस तैनात थी उसने कहा कि उसके बेटे को बचाने के लिए प्रयास करे तों वह लोग वीडियो बनाते रहे। उसकी डूबने से मौत हो गई। मोहल्ले के लोगों ने नाव की मदद से शव को निकाल कर नाराज परिजनों ने कानपुर सागर हाईवे पर रख कर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुंचे कोतवाल राकेश कुमार से झड़प भी हुई। आरोप लगाया की पुलिस से सहायता मांगी थी लेकिन पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार के समझाने पर परिजन माने और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा