पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने का आरोपित गिरफ्तार, जेल
नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाकर भगा लाने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित मौलाना मोहम्मद अलाउद्दीन।


मुरादाबाद, 02 अगस्त (हि.स.)। मझोला थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी नजरूद्दीन को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

आरोपित ने गुरुवार रात ड्रोन वाले चोर के शोर के बीच पत्नी समीहा की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बदमाशों की ओर से पत्नी की हत्या करने की मनगढ़ंत कहानी गढ़ते हुए पुलिस को सूचना थी। हालांकि, पुलिसिया पूछताछ में हत्यारोपी ने सच उगल दिया। कबूला था कि सहीमा उसकी बेटी के बारे में तरह-तरह की बातें गांव में फैला रही थी। इसी से परेशान होकर उसने हत्या की है।

बिहार के शिवहर जिले के गांव चमनपुर चौक निवासी सहीमा (32) पुत्री मोहम्मद जैनुल का निकाह अप्रैल 2019 में मझोला थाना क्षेत्र के गांव मलकद्दा चौधरपुर की मिलक निवासी नजरुद्दीन से हुआ था। नजरुद्दीन का दूसरा निकाह था। उसकी पहली पत्नी से चार बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से दो बेटे और तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। नजरुद्दीन से सहीमा को भी एक बेटी उमेरा है। गुरुवार देर रात करीब तीन बजे पति नजरूद्दीन ने शोर मचाया।

लोगों के पहुंचने पर बताया था कि चार बदमाश घर में घुसकर लूटपाट करने लगे। पत्नी सहीमा के विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। सूचना पर एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की शुरुआती जांच में ही घटना की कहानी पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने सहीमा के पिता मोहम्मद जुनैल कवारी की तहरीर पर पति नजरूद्दीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर शुक्रवार को ही आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ में आरोपी टूट गया और उसने हत्या की बात कुबूल की।

पुलिस को बताया कि सहीमा उसकी पहली पत्नी से हुई अविवाहित बेटी के बारे में गलत बातें करती थी। पूरे गांव में उसे बदनाम कर रही थी। जिससे गांव के लोग उसे देखकर मजाक उड़ाते थे। आरोपी ने बताया कि गुरुवार रात उसने पत्नी को कमरे में बुला लिया और पहले से बनाई गई योजना के तहत दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शनिवार को आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल